कंचन नेगी
नई दिल्ली ।
लायंस क्लब द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में, 500 बहुत ज़रूरतमंद परिवारों को राशन किट्स का वितरण किया गया, जिनके परिवार के हालात देखकर, उन्हें पहले ही चिन्हित किया हुआ था।
इस कार्यक्रम की चेयरपर्सन डॉ हेमलता वार्ष्णेय रहीं, जो की PPD में सीनियर डायरेक्टर -प्रोजेक्ट डिलीवरी* के पद पर
हैं ।
लायंस सोच हंगर हेल्पलाइन और लायंस क्लब दिल्ली सुप्रीम सोच का जॉइंट प्रोजेक्ट है। इसका एकमात्र उद्देश्य है की “भूखा ना सोये अब कोई” । इनका ये मानना है की, आज के समय में, अगर कोई भी व्यक्ति या परिवार भूखा सोने पर मजबूर होता है, तो ये समाज के लिये कलंक है।
इसी भावना से “सोच” संस्था की स्थापना, इसके चेयरमैन प्रमोद कुमार अग्रवाल ने अपने कुछ दोस्तों व रिश्तेदारों के साथ मिलकर 26 जून 2020 को की थी। आज इस संस्था में और व्यक्ति जुड़ गए हैं और अब ये “लायंस क्लब दिल्ली सुप्रीम सोच” के साथ भागीदारी करके, भुखमरी के खिलाफ अभियान को और तेजी से कार्यविन्त कर रही है।
“लायंस सोच हंगर हेल्पलाइन” इस अवसर पर एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया जिस पर कोई भी व्यक्ति किसी ज़रूरतमंद की जानकारी दे सकता है। ज़रूरतमंद व्यक्ति, खुद भी इस नम्बर पर फ़ोन कर सकता है। उस व्यक्ति की पूरी जानकारी लेने के बाद ये देखा जाता है की वो व्यक्ति या परिवार वास्तव में भुखमरी के हालात में है और ये सुनिश्चित होने पर ही, उनको राशन या भोजन भेजा जाता है। अब तक 2641 व्यक्तियों को इस हेल्पलाइन द्वारा मदद की जा चुकी है।
संस्था के वरिष्ठ अधिकारी प्रमोद अग्रवाल ने सभी से अनुरोध किया है की अपने आसपास नज़र रखें और कोई भी व्यक्ति या परिवार ऐसे हालात में मिलता है, जो की भुखमरी का शिकार हो सकता है तो उसे इस हेल्पलाइन के बारे में ज़रूर बताएँ। इससे “भूखा ना सोये अब कोई” उद्देश्य को पूरा करने में बहुत मदद मिलेगी।
आज के कार्यक्रम में सोच संस्था के प्रमोद अग्रवाल, रजनीश वर्मा आलोक गर्ग व अन्य, लाइंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के वरिष्ठ पदाधिकारी भारत भूषण दुआ, सुनील कथूरिया, रजनेश जैन, के के जिंदल, सुषमा मुसाफिर, अनिता जिन्दल व अन्य का भी राशन वितरण में भरपूर सहयोग व उत्साहवर्दन मिला।